ind vs eng: शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकार्ड, यह काम करने वाले बने सबसे युवा भारतीय कप्तान

इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की टीम को एजबेस्टन टेस्ट में 336 रनों से हरा दिया। इस जीत में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। चाहे कप्तान गिल के एक पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन हों, या फिर आकाश दीप के मैच में 10 विकेट। 
शुभमन गिल का ये रिकॉर्ड

25 साल और 301 दिन की उम्र में शुभमन गिल विदेश में टेस्ट जीतने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान बने। इससे पहले सबसे कम उम्र में सुनील गावस्कर ने 1976 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी। 

लेकिन अब गिल ने कप्तानी के अपने डेब्यू में ही रिकॉर्ड बना दिया है। टीम इंडिया की एजबेस्टन में ये पहली जीत है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर इससे पहले 9 मुकाबले खेले थे, जिसमें से 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं एक मैच ड्रॉ रहा था। इसके अलावा टीम इंडिया एजबेस्टन में जीत हासिल करने वाली पहली एशियाई टीम भी है।

pc- espncricinfo.com