IPL 2025: इस देश में और इस तारीख को होगा आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन! जान ले आप भी
- byShiv
- 21 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 का आगाज होने में अभी समय हैं, लेकिन तैयारियां शुरू हो चुकी है। ऐसे में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हैं और सुनने को आ रहा हैं कि बीसीसीआई 2 शहरों में से कही भी मेगा ऑक्शन इवेंट आयाजित कर सकती है। खबरों की माने तो ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना, सिंगापुर, दुबई और लंदन को ऑक्शन के वेन्यू के तौर पर देखा जा रहा था। मगर अब जो रिपोर्ट हैं उसके अनुसार सऊदी अरब में मेगा ऑक्शन को करवाने का निर्णय ले लिया गया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ऐसे में बीसीसीआई को अब रियाद और जेद्दा में से किसी एक को चुनना होगा। खबरों की माने तो कुछ अधिकारियों को सऊदी अरब भेज दिया गया है, वहीं कुछ अधिकारी 21 अक्टूबर के दिन सऊदी के लिए रवाना होंगे।
वैसे मेगा ऑक्शन नवंबर महीने में हो सकता है और अब नए अपडेट अनुसार भी कुछ ऐसा ही दावा सामने आया है। ऑक्शन के लिए 25-26 नवंबर को संभावित तारीखों के रूप में देखा जा रहा है।
pc- news24 hindi






