Iran-Israel: बढ़ने वाला हैं अब तनाव, कभी भी ईरान कर सकता हैं इजरायल पर हमला

इंटरनेट डेस्क। ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानियेह की मौत के बाद से स्थितियां काबू में नहीं है और मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। इस बीच अमेरिकी मीडिया दावा कर रहा हैं कि अमेरिका और इजराइल के अधिकारियों के मुताबिक ईरान इजराइल पर कभी भी हमला कर सकता है।

वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो ईरान के हमले से निपटने की तैयारी में इजराइल की मदद के लिए अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स के चीफ जनरल माइकल कुरेला तेल अवीव पहुंच गए हैं। अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में अपने हथियारों की तैनाती बढ़ा दी है।

इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री ने जी7 देशों के विदेश मंत्रियों से मिडिल ईस्ट में तनाव कम करने पर चर्चा की। खबरों कि माने तो इस मीटिंग में ब्लिंकन ने अपने सहयोगी देशों से कहा कि ईरान-हिजबुल्लाह इजराइल पर हमला कर सकते हैं।

pc- BBC