Israel-Iran: ईरान की सेना अब इजरायल पर बड़े हमले की तैयारी में, भारतीय लोगों के लिए सरकार ने की एडवाइजरी जारी
- byShiv
- 03 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच का युद्ध अब और भी खतरनाक होने की स्थिति में है। ईरान के अंदर हमास के राजनीतकि प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद पूरे पश्चिम एशिया में हालात बहुत तनावपूर्ण हो गये है। ईरान की सेना अब इजरायल पर सबसे बड़े हमले की तैयारी कर रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस हमले की जद में लेबनान भी आ सकता है जहां पर हिज्बुल्ला के लड़ाके इजरायली इलाके में रॉकेट बरसा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान, हिज्बुल्ला, हूती तीनों मिलकर इजरायल पर एक साथ मिसाइल, रॉकेट और विस्फोटक ड्रोन से हमला बोल सकते हैं।
वहीं यु़द्ध को देखते हुए इजरायल में भी नागरिकों से बम शेल्टर को साफ करने और सभी जरूरी सामान रखने के लिए कहा गया है। वहीं इस बड़े खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने इजरायल और लेबनान में रह रहे भारतीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
pc- aja tak