Jokes: लड़का और लड़की में जोरदार फाईट हो गयीलड़का – ओये पगली ! हम तो दुश्मन भी शेर जैसे रखते है, पढ़ें आगे..
- byvarsha
- 03 Oct, 2025

Joke 1:
अब वो दिन दूर नहीं जब पति-पत्नी के बीच लड़ाई कुछ इस तरह होगी
बीवी – ना जाने कौन-सी घड़ी में मैंने तुम्हारी Friend request accept की थी ।
पति – पत्थर पड़ गये थे मेरी अक्ल पे जो तुम्हारी DP को Nice Pic कहा था ।
बीवी – मेरी अक्ल पे भी परदा पड़ा था जो तुम्हारी Pic पे Handsome Look का comment किया था ।
पति – अच्छा होता तुम्हें उसी वक्त unfriend कर देता ।
बीवी – मैंने भी उसी वक्त तुम्हें Block किया होता तो आज ये दिन ना देखना पड़ता ।
Joke 2:
घरेलू उपाय
क्या आपको सिर दर्द होता है ?
आँखें दर्द होती है ?
पूरा शरीर दर्द होता है ?
आलस भी आता है ?
अभी अपने सिर से 11 बार मोबाईल
घुमाकर ग़टर में फेंक दे…
कृपा आनी शुरु हो जायेगी…

Joke 3:
एक लड़के ने फेसबूक पे स्टेट्स डाला
“शुक्र करो, कि मेरी कोई मुमताज नहीं…
वर्ना हर गली में एक-एक ताजमहल होता…”
उसपे उसकी पड़ोसन ने कमेन्ट किया –
“पहले घर में लेट्रिन तो बना ले निक्कमें,
पूरा घर सुबह-सुबह लोटा लेकर खूले में जाता है,
ताजमहल बनायेगा भिखारी साला…
Joke 4:
टीचर – तो चलो, बच्चों बताओ, घर-घर
शौचालय बनाने से क्या लाभ हुआ है
रामू – सर, हर जगह अब स्वच्छता रहती है
टीचर – शाबाश, और पप्पू अब तुम बताओं
और क्या फायदा हुआ है ?
पप्पू – सर, और आगे आगे सरकना नहीं पड़ता

Joke 5:
लड़का और लड़की में जोरदार फाईट हो गयी
लड़का – ओये पगली ! हम तो दुश्मन भी शेर जैसे रखते है,
तू है एक कोमल कली, मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर ले,
क्युंकि मैं एक शेर कि औलाद हुँ…
लड़की – अच्छा तो एक बात बता,
शेर घर पर आया था, या आंटी जंगल गयी थी…
#सॉलिड_वाली_बेईज्जती…