Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने क्यों कहा कि पीएम मोदी किसी दिन मंच पर भी आंसू बहा सकते हैं?

इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण के लिए प्रचा प्रसार शुरू हो चुका हैं और उसके साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी। ऐसे में अब राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए शुक्रवार को कहा कि वह किसी दिन मंच पर आंसू भी बहा सकते हैं। बता दें की राहुल गांधी ने कर्नाटक के विजयपुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए यब बात कही।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल ने कहा कि मोदी डरे हुए हैं और मंच पर आंसू तक बहा सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा, आपने प्रधानमंत्री के भाषण सुने हैं। वह डरे हुए हैं। हो सकता है कि वह मंच पर आंसू बहाने लगें। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी हालिया रैलियों में कांग्रेस को ‘मंगलसूत्र’, ‘संपदा पुनर्वितरण’ जैसे मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रहे है। 

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी पर अनेक तरीके से जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘मोदी ध्यान भटकाने का प्रयास करते हैं। कभी वह चीन और पाकिस्तान की बात करते हैं, कभी वह आपसे थाली बजाने को कहेंगे और कभी आपके मोबाइल फोन पर टॉर्च लाइट जलाने को कहेंगे।

pc- ndtv .in