Lok Sabha: नई लोकसभा बिल्डिंग में लीक हुआ पानी तो विपक्ष के निशाने पर आई सरकार, देनी पड़ी सफाई
- byShiv
- 02 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भारी बारिश हुई थी और उसका असर गुरूवार तक देखने को मिला। इसका असर कई वीआईपी जगहों पर भी देखने को मिला। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें नये संसद भवन की छत से पानी टपकता नजर आ रहा था। इसे लेकर अब केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने बयान जारी किया है।
सपा नेता ने उठाए थे सवाल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सपा चीफ अखिलेश यादव ने छत से पानी टपकने को लेकर लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है, जनता पूछ रही है कि बीजेपी सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनाई गई नई डिजाइन का हिस्सा है या फिर..…
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने दिया जवाब
वहीं विभाग की तरफ से कहा गया हैं भीषण गर्मी और उसके बाद तेज बारिश की वजह से लोकसभा के रोशनदान पर लगे कांच से सिलिकॉन नष्ट हो गया, जिससे यह छोटी समस्या पैदा हो गई। इसका तुरंत समाधान किया गया है। संसद का स्ट्रक्चर, वॉटर प्रूफिंग आदि अच्छी स्थिति में है। नये संसद भवन से पानी टपकने को लेकर लोकसभा सचिवालय की ओर बयान जारी किया गया है।
pc- webdunia