Mahima Chaudhary news: संजय मिश्रा और महिमा चौधरी बने दूल्हा-दुल्हन, आए हुए लोगों से कहा मिठाई खाकर जाना

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड में इस समय एक बड़ी खबर हैं और वो सबकों चौंकाने वाली है। जी हां खबरों की माने तो संजय मिश्रा और महिमा चौधरी ने शादी कर ली है। हालांकि इसकी सही जानाकरी भी सामने आ गई है। सामने आई शादी की फोटो में संजय सफेद कलर का कुर्ता-पजामा और गाजरी कलर की जैकेट में नजर आ रहे हैं। वहीं, महिमा सुर्ख लाल रंग की बनारसी साड़ी, मांग टीका, हैवी नेकलेस और हाथों में भरी-भरी चूडियां पहने दिख रही हैं। 

बता दें कि दोनों की उम्र में करीब 10 साल का अंतर है, संजय जहां 62 साल के हैं तो महिमा 52 साल की है। दोनों की दूल्हा-दुल्हन के लुक वाली फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर कई लोग हैरान भी हो रहे हैं।

महिमा चौधरी और संजय मिश्रा का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दोनों साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं। इतना ही दोनों को फोटोग्राफर्स बधाई भी दे रहे हैं। पोज देते हुए महिमा पैप्स से कहती है कि आप लोग शादी में नहीं आए, लेकिन मिठाई खाकर जाएं। ये देखकर वहां मौजूद लोग कन्फ्यूज नजर आए। अब सबका कन्फ्यूनज दूर करते हुए आपको बता दें कि संजय-महिमा ने असली में शादी नहीं की है। दरअसल, वे अपनी फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी का प्रमोशनल कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान दोनों को दूल्हा-दुल्हन के लुक में स्पॉट किया गया।

pc- ndtv