Modi 3.0: जीतनराम मांझी ने पहली बार कैबिनेट मंत्री बन रचा इतिहास, संभाल चुके हैं बिहार सीएम से लेकर कई पद
- byShiv
- 10 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके जीतनराम मांझी को मोदी कैबिनेट में जगह मिल चुकी है। बता दें की वैसे तो मांझी बिहार सरकार में कई बार कई पदों को संभाल चुके है। लेकिन यह पहला मौका हैं जब वो केंद्रीय मंत्री बने है। जी हां गया संसदीय क्षेत्र से पहली बार कैबिनेट मंत्री पद का शपथ ग्रहण करने वाले जीतनराम मांझी ने इतिहास रच दिया है। इसके पहले वो बिहार का सीएम का पद भी संभाल चुके हैं जब नीतीश कुमार ने इस्तीफा देकर उन्हें अपनी जगह बैठाया था, लेकिन बाद में उन्होंने ही मांझी को पद से हटा दिया था।

मांझी ने रचा इतिहास
वैसे मीडिया रिपोटर्स की माने तो जीतनराम मांझी ने गया जिले के एक स्कूल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें मंत्री बनाएंगे। उनका यह भरोसा सच में ही साबित हो गया। जीतनराम मांझी ने मोदी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की है। बता दें कि गया संसदीय क्षेत्र से पहली बार कैबिनेट मंत्री पद का शपथ ग्रहण करने वाले जीतनराम मांझी ने इतिहास रचा है।

जान ले मांझी को
बता दें की जीतनराम मांझी एक सामान्य व्यक्ति है। अपना प्रेरणास्त्रोत पर्वत पुरूष दशरथ मांझी को मानते हैं। बता दें कि दशरथ मांझी में भी एक जनून था, वे दो दशक तक पत्थर से टकराते रहे, आखिर उन्हें सफलता मिली। ऐसे में जब जीतनराम मांझी को जीत मिली है, तो शानदार तरीके से पहली बार लोकसभा में पहुंचकर अपनी संघर्ष की गाथा को मंत्री के रूप में परिणित किया है।
pc- etvbharat, hindustan, lalluram