MP: गरबा देखने पहुंची युवती को दोस्त ने फोन कर बुलाया, गैराज में लेजाकर करने लगा अश्लील हरकतें, फिर भीड़ ने दिखाई...
- byShiv
- 26 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। एमपी के उज्जैन में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नवरात्रि महोत्सव के दौरान गरबा देखने निकली एक युवती के साथ छेड़छाड़ की वारदात सामने आई है। मामला नीलगंगा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। आरोपी युवती का सोशल मीडिया फ्रेंड था जिसने फ़ोन कर मिलने के बहाने उसे बुलाया और फिर गैराज़ के अंदर ले जाकर अश्लील हरकतें करने लगा।
मचाने लगी शोर
खबरों की माने तो लड़की के साथ मे जब अश्लील हरकत करने लगा तो वो शोर मचाने लगी, इस पर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुँच गए और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरदीन ख़ान नामक युवक से पीड़िता की दोस्ती सोशल मीडिया के ज़रिए हुई थी। गुरुवार रात युवती अपने घर से गरबा देखने निकली थी। इसी दौरान फरदीन ने उसे फ़ोन किया और कहा कि उससे ज़रूरी बात करनी है।
भरोसे पर चली गई
बताया जा रहा हैं कि भरोसा कर युवती बताए गए स्थान न्यू उज्जैन मोटर्स, मंछामन नाले के पास पहुँची। आरोपी फरदीन ने युवती को अपने गैराज़ में बुलाया और जैसे ही वह अंदर पहुँची आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ शुरू कर दी। घबराई युवती ने शोर मचाया जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और फिर पिटाई शुरू कर दी।
pc- etv bharat