New Vice President: राजस्थान के ये दिग्गज नेता भी हैं उपराष्ट्रपाति पद की रेस में, पीएम मोदी की माने जाते हैं पसंद
- byShiv
- 25 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद पूरे देश में अलग अलग तरह की चर्चाओं से बाजार गर्म है। वैसे धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। बहरहाल कारण जो भी हों, अब सवाल ये उठता है कि भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? ऐसे में चर्चा राजस्थान के कुछ नेताओं की भी है जिन्हें पद दिया जा सकता है। तो जानते हैं प्रदेश से इस रेस में कौन-कौन से बड़े नेता शामिल हैं ?
राजस्थान से इनको मिल सकती हैं जिम्मेदारी

ओम माथुर
बता दें कि वर्तमान में माथुर सिक्किम के राज्यपाल हैं, अमित शाह और पीएम मोदी की पसंद माथुर उपराष्ट्रपति की रेस में मजबूत माने जा रहे हैं, माथुर राजस्थान राज्य से राज्यसभा के पूर्व सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ हैं। भाजपा में अपने दम पर बड़े और कद्दावर नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाई है।
गुलाबचंद कटारिया
कटारिया राजस्थान बीजेपी के पूर्व वरिष्ठ नेता और वर्तमान में पंजाब के राज्यपाल के साथ केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक की भूमिका निभा रहे हैं। मेवाड़ की राजनीति में बड़ा कद रखने वाले गुलाबचंद कटारिया संघ परिवार से आते हैं, उपराष्ट्रपति की रेस में कटारिया के नाम को भी मजबूत माना जा सकता है।

वसुंधरा राजे
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम भी मजबूती से उपराष्ट्रपति के तौर पर लिया जा रहा है। वैसे राष्ट्रपति के चुनाव के समय भी वसुंधरा राजे के नाम की चर्चा जोरों पर थी। केंद्र में मंत्री और राजस्थान से दो बार मुख्यमंत्री का दायित्व संभाल चुकी वसुंधरा राजे भी मजबूत मानी जा रही है।
pc-hindustan,ndtv raj, prabhasakshi.com