Pitru Paksha 2025: पितरों के प्रसन्न होने पर मिलते हैं आपकों भी ये संकेत, तो फिर समझ जाएं की होने वाला हैं कुछ...
- byShiv
- 09 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। पितृ पक्ष की शुरुआत 7 सितंबर से हो चुकी हैै जो कि 21 सितंबर को समाप्त होगा। इस अवधि के दौरान पितर धरती पर आते हैं, ऐसे में यह समय पूर्णरूप से पूर्वजों की शांति और उनकी मुक्ति के लिए समर्पित होता है। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे संकेतों के बारे में भी वर्णन किया गया है, जो पितरों के प्रसन्न होने पर मिलते हैं, अगर आपको भी पितृ पक्ष के दौरान ये संकेत बार-बार मिलने लगें, तो इन्हें भूलकर भी नजरअंदाज न करें।
पितरों के प्रसन्न होने के संकेत
पूर्वजों के प्रसन्न होने पर पितृ पक्ष में बहुत से संकेत मिलते हैं, जिनमें घर में गाय-कौवे का आना, मुरझाए पौधों का खिलना, सपने में पूर्वजों का खुश दिखना।
पौधों का खिलना
अगर पितृ पक्ष के दौरान आपके घर में मुरझाए हुए पौधे अचानक खिल जाएं या हरे-भरे हो जाएं तो यह पितरों की प्रसन्नता का संकेत माना जाता है.
सपने में पूर्वजों का दिखना
अगर आपको पितृ पक्ष के दौरान सपने में पूर्वज प्रसन्न दिखें या वे आपसे बात करें, तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है, इस सपने का मतलब है कि आपके पितर आपसे प्रसन्न हैं।
pc- astroera.in