Pitru Paksha 2025: जाने इस बार कब से शुरू होने जा रहा हैं पितृपक्ष, तिथियों के साथ साथ तारीख भी करले नोट
- byShiv
- 20 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। पितृपक्ष अपने पूर्वजों का तर्पण और उनको याद करने का सबसे अच्छा समय होता है। ऐसे में इस साल पितृपक्ष का आरंभ सितंबर महीने में हो रहा है। पितृपक्ष में 15 दिनों के लिए पूर्वज स्वर्ग लोक से धरती लोक पर आते हैं। ऐसे में आज जनते हैं की कब से इसकी शुरूआत हो रही हैं और क्या तिथियां इस दौरान रहने वाली है।
कब से शुरू होगा पितृ पक्ष
इस बार पितृ पक्ष का आरंभ 7 सितंबर से होने जा रहा है और इस बार तृतीया और चतुर्थी तिथि का श्राद्ध एक ही दिन किया जाएगा। बता दे कि पितृ पक्ष यानी श्राद्ध का आरंभ होने से पहले पिठौरी अमावस्या को कुश ग्रहण किया जाता है। इसके बाद प्रोष्ठपदी पूर्णिमा तिथि को पहले श्राद्ध किया जाता है। पितर पक्ष के पहले दिन अगस्त मुनि का तर्पण और श्राद्ध किया जाता है।
पितृपक्ष 2025 की तिथियां और तारीख
1) पूर्णिमा तिथि श्राद्ध - रविवार 7 सितंबर
2) प्रतिपदा तिथि श्राद्ध - सोमवार 8 सितंबर
3) द्वितीया तिथि श्राद्ध - मंगलवार 9 सितंबर
4) तृतीया तिथि श्राद्ध ? चतुर्थी तिथि श्राद्ध - बुधवार 10 सितंबर
5) भरणी तिथि और पंचमी तिथि श्राद्ध - गुरुवार 11 सितंबर
6) षष्ठी तिथि श्राद्ध - शुक्रवार 12 सितंबर
7) सप्तमी तिथि श्राद्ध - शनिवार 13 सितंबर
8) अष्टमी तिथि श्राद्ध - रविवार 14 सितंबर
9) नवमी तिथि श्राद्ध - सोमवार 15 सितंबर
10) दशमी तिथि श्राद्ध - मंगलवार 16 सितंबर
11) एकादशी तिथि श्राद्ध - बुधवार 17 सितंबर
12) द्वादशी तिथि श्राद्ध - गुरुवार 18 सितंबर
13) त्रयोदशी तिथि?मघा श्राद्ध - शुक्रवार 19 सितंबर
14) चतुर्दशी तिथि श्राद्ध - शनिवार 20 सितंबर 2025
15) सर्वपितृ अमावस्या श्राद्ध - रविवार 21 सितंबर
pc- moneycontrol.com