PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात में, 3500 करोड़ दी सौगाते, जाने किसे बताया सबसे बड़ा दुश्मन
- byShiv
- 20 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। पीएम मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री का ये दौरा बड़ा हैं, आज गुजरात को लगभग 3500 करोड़ की सौगाते मिलेगी। पीएम मोदी ने शनिवार को गुजरात के भावनगर में एक रोड शो किया। दरअसल, पीएम मोदी का ये रोड शो हवाई अड्डे से शुरू हुआ और एक किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद गांधी मैदान पर पूरा हुआ।
जनसभा को किया संबोधित
गुजरात के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने समुद्र से समृद्धि समेत 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वहीं, पीएम मोदी ने भावनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत विश्वबंधु की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में हमारा कोई बड़ा दुश्मन नहीं है। हमारा सबसे बड़ा दुश्मन दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता है। यही हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है।
आत्मिर्भर बनना ही होगा
मीडिया रिपोर्टस की माने तो पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए, दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश को आत्मनिर्भर बनना होगा। अगर हम दूसरों पर निर्भर रहेंगे, तो हमारे स्वाभिमान को ठेस पहुंचेगी। हम 1.4 अरब देशवासियों का भविष्य दूसरों पर नहीं छोड़ सकते।
pc-jagran