Rajasthan: भजननलाल कैबिनेट का विस्तार जल्द! बनाए जा सकते हैं 6 मंत्री, इनका लग सकता हैं नंबर

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजनीति में अब थोड़ी सी उठापटक देखने को मिल सकती है। खबरें हैं कि दशहरा के बादे में जल्द की भजनलाल मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। माना जा रहा है कि यह कदम सीधे तौर पर आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों से जुड़ा है। राजस्थान में कुल 30 मंत्री पदों की मंजूरी है, लेकिन फिलहाल केवल 24 मंत्री हैं। ऐसे में 6 पद खाली पड़े हैं और इन्हीं को भरा जाना है।

अभी हैं 24 मंत्री
बता दें कि सरकार बने भी दिसंबर में 2 साल हो जाएंगे और अभी तक एक बार भी मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ है। आपको बता दें कि वर्तमान में परिषद में 12 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्यमंत्री, 2 उपमुख्यमंत्री और खुद मुख्यमंत्री शामिल हैं। साफ है कि इन 6 कुर्सियों पर तगड़ा दांव-पेच चलेगा।  

बड़े नेता समर्थकों दिलाना चाहते हैं जगह
खबरें यह भी हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जैसे बड़े नाम भी अपने-अपने समर्थकों को जगह दिलाने के लिए जोर-आजमाइश कर रहे हैं। ऐसे में अब मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा और किसे जगह मिलेेगी ये देखने वाली बात होगी।

pc- news18hindi