Rajasthan: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से, तीन पारियों में होगा एग्जाम

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 आज से शुरू हो रही हैै। दो दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमा रहे है। परीक्षा के लिए 5 लाख 24 हजार 740 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, दोनों दिन में 3 पारियों में एग्जाम होंगे।

आज 1, जबकि कल  2 पारियों में परीक्षा होगी, राज्यभर के प्रमुख शहरों, जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर और बीकानेर सहित अन्य जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, आज परीक्षा तीन बजे से शुरू होगी।  

वहीं कल पहली पारी सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पारी दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी, नियमानुसार, परीक्षा केंद्र पर एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे, अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।

pc- hindustan