Rajasthan: निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी जा सकते हैं भाजपा में, सांसद कैलाश चौधरी को दे सकते हैं समर्थन

इंटरनेट डेस्क। विधानसभा चुनावों में भाजपा को झटका देने वाले शिव के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कुछ दिनों पूर्व जैसलमेर-बाढ़मेर से लोकसभा चुनावों में उतरने की बात कही थी। लेकिन अब उनके तेवर भी ठंड़े पड़ते दिख रहे हैं।  मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मंगलवार को उनकी मुलाकात हुई हैै।

खबरों की माने तो शिव के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की घोषणा के बाद बाढ़मेर से सांसद और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की टेंशन बढ़ गई थी। लेकिन अब इस टेंशन को सीएम ने कम कर दिया है। बताया जा रहा हैं की मंगलवार सुबह अचानक भाटी जोधपुर पहुंचे। यहां सीएम के आने से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अपने समर्थकों के साथ बातचीत के बाद लोकसभा चुनाव में उतरने का फैसला करेंगे।

वहीं जब मुख्यमंत्री जोधपुर में बैठक खत्म कर उदयपुर के लिए रवाना हुए तो स्टेट प्लेन में विधायक भाटी भी उनके साथ गए। ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा ने यह डैमेज भी कंट्रोल कर लिया है। गौरतलब है कि सोमवार को भी शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ बैठक हुई थी।

pc - rajasthantak