RBSE: दसवीं और बारहवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी, अब भी देख सकते हैं इस जगह पर

इंटरनेट डेस्क। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। जिसने भी सप्लीमेंट्री परीक्षा दी थी वो अब भी राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

बता दें कि इस साल राजस्थान सप्लीमेंट्री की परीक्षा में लगभग 30,000 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। साथ ही, इस साल दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में कुल 7758 उम्मीदवार और बारहवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में लगभग 12395 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं।

कक्षा दसवीं और बारहवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर को दर्ज करना होगा।