RPSC: राजस्थान सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, अब 16 जून को होगी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। जी हां इस परीक्षा की तारीख में बदलाव हो गया है। तारीख पोस्टपोन होने के बाद अब ये परीक्षा आगे खिसक गई है। पहले ये परीक्षा 26 मई को होनी थी मगर अब इसकी तारीख आगे बढ़ाकर 16 जून कर दी गई है। 

बता दें की राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए प्रारंभिक परीक्षा की आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। अब यह परीक्षा 26 मई के बजाय 16 जून को आयोजित की जाएगी। 

वहीं 16 जून को ही प्रस्तावित अन्य परीक्षा - खोज एवं उत्खनन अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा, 2023 एवं संग्रहाध्यक्ष प्रतियोगी परीक्षा, 2023 तिथि में भी बदलाव किया है। आयोग के नोटिस के मुताबिक अब इस परीक्षा का आयोजन 19 जून को किया जाएगा।

pc- ndtv raj