RPSC: सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं ऑनलाइन संशोधन
- byShiv
- 02 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। आपने भी अगर सेंकड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की हैं, जी हां राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के लिए 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक अभ्यर्थी का नाम, फोटो, पिता के नाम, जन्म तिथि व लिंग के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन करने का अवसर प्रदान किया गया है।
जानकारी के अनुसार इस संबंध में आयोग द्वारा जारी प्रेस-नोट में उल्लेखित किया गया हैं की अभ्यर्थियों में से यदि किसी अभ्यर्थी ने ऑनलाइन आवेदन में बीएड धारित होने के पश्चात् भी उसका अंकन नहीं किया हैं अथवा जिन अभ्यर्थियों ने स्नातक के साथ समेकित बी.एड. (इंटीग्रेटेड बीएड) की है अथवा कर रहे हैं, ऐसे अभ्यर्थी उक्त अवधि में पृथक से बीएड एडिट कर लेवें।
इसके अतिरिक्त ऐसे अभ्यर्थी जो विज्ञापन के अनुसार अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता / अर्हता धारित नहीं करते हैं, वे दिनांक 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र विथड्रॉ कर लेवे। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त भर्ती अंतर्गत आठ विषयों की परीक्षाओं का आयोजन 7 से 12 सितंबर 2025 तक करवाया जाना प्रस्तावित है।
pc- rpsc.rajasthan.gov.in