Salman Khan: बैटल ऑफ गलवान में हुई अमिताभ बच्चन की एंट्री! गोविदा ने भी शुरू की शूटिंग
- byShiv
- 30 Oct, 2025
इंटरनेट डेस्क। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग चल रही है और इस फिल्म के सेट से एक बड़ी खबर हैं और इस खबर के बारे में जानकर आप भी खुश हो जाएंगे। जी हां बताया जा रहा हैं कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की एंट्री हो चुकी है। दरअसल, हाल ही में एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें अमिताभ बच्चन फिल्म के डायरेक्टर अपूर्वा लखिया के साथ फिल्म बैटल ऑफ गलवान के सेट पर नजर आए हैं।
डायरेक्टर अपूर्व लखिया ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से अमिताभ बच्चन के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, सोचिए वो मुझे क्या कह रहे हैं। हैशटैग लीजेंट ऑन द सेट टुडे। अमिताभ बच्चन। हालांकि अभी तक अधिकारिक बयान नहीं आया है।
हाल ही में गोविंदा ने भी फिल्म बैटल ऑफ गलवान फिल्म की शूटिंग शुरू की है। इस फिल्म के जरिए गोविंदा और सलमान की जोड़ी 18 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही है। इससे पहले दोनों साल 2007 की फिल्मों पार्टनर और सलाम-ए-इश्क में साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा सलमान ने गोविंदा की फिल्म दिवाने मस्ताने में भी स्पेशल अपीयरेंस दी थी।
pc- newsbytesapp.com






