संता ने तेज गाड़ी चलाकर 25 लोगों को उड़ा दिया, जज – तुमने 25 लोगों को उड़ा दिया, अपनी सफाई में क्या कहना है ? पढ़ें आगे
- byvarsha
- 27 Sep, 2025

Joke 1:
पत्नी – अजी, एक बात बताओ।।
आदमी के मरने के बाद स्वर्ग में अप्सरा मिलती है तो
औरत को क्या मिलते है ?
पति – बंदर मिलते है बंदर…
पत्नी – ये तो गलत बात है,
तुम्हें तो यहाँ भी अप्सरा और वहाँ भी अप्सरा,
और हमें तो यहाँ भी बंदर और वहाँ भी बंदर…
Joke 2:
पति ने पत्नी का हालचाल जानने के लिये व्हॉट्सएप पे टाईप किया –
कैसा है सिरदर्द ?
पर गलती से टाईप हो गया –
कैसी हो सिरदर्द ?
पति महोदय का ऑफिस छूटे
4 घंटे हो गये, पर घर नहीं जा रहे है ।

Joke 3:
पप्पू पानी की टंकी खरीदने गया ।
पप्पू – चाचा वो काली वाली 5000 लिटर की टंकी कितने की है ?
चाचा – 3000 रू. की…
पप्पू – और ये पतली वाली ?
चाचा – हद कर दी यार, तुम तो बड़े बैगेरत इंसान हो
वो हमारी बैगम है बुर्के में…
Joke 4:
अमेरिका 🇺🇸 में जब लाईट जाती है तो वो बिजली विभाग में फोन करते है ।
जापान 🇯🇵 में जब लाईट जाती है तो वो पहले फ्यूज 🖲 चेक करते है ।
और जब हमारे
भारत 🇮🇳 में लाईट जाती है तो
सबसे पहले बाहर निकलकर चेक करते है कि,
“सबकी गई है न”
फिर राहत की सांस लेते है ।

Joke 5:
संता ने तेज गाड़ी चलाकर 25 लोगों को उड़ा दिया ।
जज – तुमने 25 लोगों को उड़ा दिया,
तुम्हें अपनी सफाई में क्या कहना है ?
संता – मैं गाड़ी तेज चला रहा था,
पर मैंने जब ब्रेक मारी तो पता चला कि ब्रेक फेल है,
फिर मैंने सामने देखा तो 2 आदमी जा रहे थे, और
दूसरी ओर 1 बारात जा रही थी…
तो आप ही बताओं मैं गाड़ी किधर मोड़ता ?
जज – सिम्पल सी बात है,😬 जिस तरफ 2 🚶♂️🚶♂️ आदमी थे, नुकसान कम होता…🤔
संता – बिलकुल सही… ✔️ मैंने भी यही सोचा…
पर वो 2 🚶♂️🚶♂️ आदमी मेरी गाड़ी 🚙 देखकर बारात में घूस गये…