Sarkari Naukri 2024: एसएसबी में निकली हैं वैकेंसी, महीने की सैलेरी हैं लाखों रुपए में

इंटरनेट डेस्क। सरकारी जॉब की तलाश में हैं तो यह खबर आज आपके लिए काम की है।  सशस्त्र सीमा बल में नौकरी का मौका मिल रहा है। अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो आवेदन कर सकते है। 

पदों का नाम-  एडिशनल जज अटॉर्नी जनरल (कमांड) 
आवेदन- प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं
सैलरी - लेवल-13 के तहत 1,23100 रुपये से 2,15900 रुपये
योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उसके समकक्ष से लॉ की डिग्री 
आयुसीमा-  56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
चयन- जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनका चयन इंटरव्यू या मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा
आवेदन कैसे करे- ऑनलाइन
ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट ssb.gov.in देख सकते है। 

pc- www.linkedin.com