Sheikh Hasina: भारत में शेख हसीना के लिए ढूंढ़ा जा रहा स्पेशल सेफ हाउस, लंबे समय तक रह सकती हैं भारत में
- byShiv
- 07 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना अभी भारत में हैं और अब वो किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां वो सेफ रह सके। ऐसे में अमेरिका और ब्रिटेन ने तो उन्हें शरण देने से इंकार कर दिया है, लेकिन भारत अभी उन्हें शरण दिए हुए है। इस बीच खबर यह हैं कि पड़ोसी देश में चल रहे हिंसक विरोध और ब्रिटेन के शरण देने के मामले में फंसे पेच के चलते फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां शेख हसीना को लंबे समय तक भारत में रुकने की संभावना के तहत अन्य प्रयासों में जुटी हुई है।
लंबे समय तक रह सकती हैं भारत में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो संभावना जताई जा रही है कि भारत सरकार शेख हसीना को लंबे समय तक भी शरण दे सकती है। हालांकि अभी तक भारत सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इस समय भारत सरकार हसीना के लिए एक यूरोपीय देश में शरण सुनिश्चित करने पर काम कर रही है, मगर उनकी यात्रा में कुछ दिक्कतें आ जाने के कारण अड़चन में फंस गई है।
ढूंढ़ा जा रहा स्पेशल सेफ हाउस
इस बीच खबरें यह भी हैं कि उन्हें किसी ऐसे सेफ हाउस में रखने की भी तैयारी है जो बड़ा हो और सुरक्षित हो। वहीं शेख हसीना की पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। चूंकि, भारत सरकार उन्हें एक प्रधानमंत्री या राष्ट्राध्यक्ष होने के नाते सभी जरूरी प्रोटोकॉल दे रही हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।
pc- aaj tak