Sheikh Hasina: भारत नहीं लंदन में शरण ले सकती हैं शेख हसीना, आज हो सकती हैं रवाना
- byShiv
- 06 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा और विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा देकर ढाका छोड़ दिया है। सेना प्रमुख ने कहा है कि हम सरकार चलाएंगे, दरअसल, बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन थम नहीं रहा था और लगातार हिंसा के बीच इस्तीफे की मांग हो रही थी। इस बीच हसीना ने पद के साथ साथ देश भी छोड़ दिया। वहीं मिली जानकारी के अनुसार शेख हसीना भारत के हिंडन एयरपोर्ट पर उतरी।

भारत में हैं शेख हसीना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शेख हसीना के भारत आने के साथ ही उनसे भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने मुलाकात की। अब खबर ये आ रही है कि शेख हसीना के लंदन में शरण लेने पर कोई फैसला अभी तक नहीं हुआ है। लेकिन वो आज या कल में लदंन रवाना हो सकती है। शेख हसीना शाम करीब साढ़े 5 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंचीं थी। इस दौरान इमिग्रेशन की एक टीम भी हिंडन एयरबेस पर मौजूद थी।

हो सकती हैं खालिदा जिया की रिहाई
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इधर बांग्लादेश में राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने पूर्व पीएम और प्रमुख विपक्षी नेता खालिदा जिया की जेल से रिहाई के आदेश दे दिए हैं। राष्ट्रपति ने खालिदा जिया को तुरंत रिहा करने को कहा है। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन की तरफ से एक बयान में कहा गया, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया को तुरंत रिहा करने का सर्वसम्मति से फैसला किया है। वहीं भारत में बांग्लादेश के दूतावास पर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। शेख हसीना की बहन और भतीजी दोनों ही ब्रिटिश सिटीजन है, लेकिन इसके बावजूद अभी तक उनके शरण लेने पर कोई फैसला नहीं हुआ।
pc- one india hindi,moneycontrol.com, moneycontrol.com