Sheikh Hasina: भारत में किसके हाथों में हैं शेख हसीना की सुरक्षा, जान ले आप भी, परिंदा भी नहीं मार सकता हैं पर

इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश में फैली अराजकता और बढ़ती हिंसा के बीच में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर भारत आ चुकी हैं और अभी हिंडेन एयरबेस पर है। ऐसे में उनके लंदन जाने की जो अटकले थी वो भी खारीज हो चुकी है। अमेरिका और ब्रिटेन ने उन्हें शरण देने से इंकार कर दिया है। इस बीच भारत सरकार उन्हें शरण दिए हुए और भारत सरकार पर ही उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी है।  

शेख हसीना को मिली हैं सिक्योरिटी 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियों ने शेख हसीना के प्रवास के लिए संभावित लंबे समय तक भारत में रुकने की व्यवस्था पर विचार करते हुए हिंडन एयर बेस से लेकर दिल्ली के सफदरजंग और पालम हवाई अड्डों तक स्पेशल अभ्यास कर रही है। उनकी सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया जा गया है। बता दें कि भारत बांग्लादेश की पूर्व पीएम को राष्ट्रअध्यक्ष होने के नाते सभी प्रोटोकाल दे रही है। 

कौन लगा हैं सुरक्षा में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शेख हसीना की आंतरिक सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, एनएसजी के कमांडो तैनात किए गए हैं, जबकि, वायुसेना के गरुड़ कमांडो हिंडन एयरबेस पर बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अगर शेख हसीना लंबे समय तक भारत में रूकती हैं तो फिर  उनके लिए सेफ हाउस की भी  ढूंढ़ा जा रहा हैं और वहां की सुरक्षा भी कड़ी ही रखी जाएगी। वहीं एनएसए डोभाल भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और पीएम मोदी को मिनट टू मिनट अपडेट कर रहे है।

pc- bazaar.businesstoday.in,jagran, aaj tak