Vastu Shastra: आपको भी दिखने लग जाएं ये चीजे तो समझ जाएं आने वाले हैं अच्छे दिन
- byShiv
- 18 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। वास्तु का आपके जीवन में बहुत बड़ा महत्व हैं, मान्यता है कि अगर आपको कोई खुशखबरी मिलने वाली है या आपको धन आदि का लाभ होने वाला है तो कुछ संकेत मिलने लगते है। इन्हें आप नजरंदाज नहीं कर सकते हैं क्योंकि ये आपके जीवन में अमीर बनने से पहले के संकेत हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या हैं ये शुभ संकेत।
बार-बार चीटियां दिखना
अगर आपके घर से निकलते वक्त कई दिनों तक लगातार चीटियों का झुंड दिख रह है तो यह समझिए की मां लक्ष्मी की आप पर विशेष कृपा बरसने वाली है।
लाल साड़ी में महिला दिखना
अगर आप अपने सपने में भी कोई महिला लाल साड़ी पहने दिख जाए तो इसका मतलब साफ है कि आप पर मां लक्ष्मी मेहर बरसाने वाली हैं।
बिल्ली के बच्चे
अगर आपके घर में बिल्ली ने आकर बच्चा दे दिया है तो समझ जाएं कि आपका अच्छा टाइम अब समय शुरू हो गया है, ये मां लक्ष्मी के आने का संकेत हैं। ऐसे में बिल्ली का भगाने के बजाए उसके पीने के लिए दूध रखें।
pc- business-standard.com