राहुल के साथ ये तस्वीर क्लीक कराकर अपनों से ही घिरी दिव्या मदेरणा, गहलोत गुट हुआ हावी!

इस वक्त राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा काफी चर्चा में है क्योंकि कभी इस यात्रा में बॉलीवुड सितारे नजर आते है तो कभी इस यात्रा में कांग्रेस के कई नेता शामिल होते है और इस बीच राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने का विरोध भी है लेकिन एक ऐसी तस्वीर ने इंटरनेट पर तहलका मचा या है जिसमें राजस्थान की विधायक दिव्या मदेरणा और राहुल गांधी साथ नजर आए दिव्या राहुल के साथ चली और फोटो भी खिंचवाई लेकिन इस बीच कुछ ऐसी तस्वीर दिखी की जिस पर राजनीति तेज हो गई है और इतना ही नहीं गहलोत खेमा भी दिव्या मदेरणा को निशाने पर ले रहा है।
बता दें हालही में राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा में हालही में दिव्य मदेरणा ने भी शिकरत की थी दिव्या मदेरणा 20 नवंबर को राहुल की भारत जोडो यात्रा का हिस्सा बनी थी और इस बीच जब दिव्या की तस्वीर वायरल हुई थी उसमें राहुल गांधी का हाथ थामे गले मिलते औऱ राहुल की माथे पर किस करते तस्वीर वायरल हुई इस तस्वीर के वायरल होन के बाद दिव्या मदेरणा की तस्वीर पर आएलपी सुप्रीमो सांसद हनुमान बनेवाल ने हमला बोला है हनुमान बेनवाल और दिव्या मदेरणा दोनो ही जाट नेता है ऐसे में हनुमान बेनीवाल ने और दिव्या मदेरणा की इस तस्वीर पर तीखा हमला किया.
वहीं दूसरी ओऱ गहलोत खेमे से पंगा ले चुकी दिव्या मदरेणा को गहलोत खेमा भी घेर रहा है गहलोत खेमे पर हमलावर हुई दिव्या मदेरणा के खिलाफ गहलोत गुट ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है जिसके बाद से राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई दिव्या को लेकर ना सिर्फ आरएपी बल्कि कांग्रेस में गहलोत खेमे के विधायक ही दिव्या मदेरणा को घेरने में लगे है।
बता दें दिव्या मदेरणा मारवाड़ अंचल के ओसियां से विधायक है और इन दिनों अपने बयान और अंदाज को लेकर काफी चर्चा में रहती है दिव्या मदेरणा ने अजय माकन के इस्तीफे का भी विरोध किया था और दिव्या को इस बार सरदारशहर उप चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया जिसके बाद से दिव्या मदेरणा काफी चर्चा में है।