Cold Waves :शिमला से भी ठंडा राजस्थान, माइनस में पारा, धूप में भी राहत नहीं, जयपुर में बच्चों की बढ़ी छुट्टियां

राजस्थान में इस वक्त कड़ाके की ठंड का दौर जारी है और सर्दी के चलते इस साल भी ठंड ने सारी रिकॉर्ड तोड़ दिए है वहीं सीकर, चूरु, फतेहपुर, माउंट आबू, जोबनेर में पारा लगातार माइनस में नजर आया है लगातार तीसरे दिन में यहां का पारा माइनस में पहुंच गया और कड़ाके की ठंड का असर जयपुर में भी देखने को मिला है वहीं दूसरी ओऱ कोटा में भी सर्दी का सारे रिकॉर्ड टूट गए है बुधवार की रात सबसे सर्द रही है। राजस्थान के माउंट आबू में इस वक्त पारा -6 डिग्री सेल्सियमस पहुंच गया है और हिमाचल प्रदेश के शिमला में -4 और जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में -4 पारा पहुंच गया है वहीं दूसरी ओऱ सीकर में -1.5, चूरु में -1.5 फतेहपुर में -0.8 और जोबनेर में -1.5 पारा दर्ज किया गया है हालांकि 7 जनवरी के बाद जनता को सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
कोटा में टूटा सर्दी का रिकॉर्ड
वहीं बात करें तो एजुकेशन सिटी कोट में सर्दी का रिकॉर्ड टूट गया है और एक नया रिकॉर्ड सामने आया है कोटा में न्यूनतम तापमान 4.5 डिगी सेल्सियस दर्ज हुआ वहीं पिछले 2 साल में कोटा की जनवरी माह में सबसे सर्द भरी रात दर्ज की गई है कोटा में इससे पहले 11 जनवरी 2020 को 4.6 डिग्री पारा दर्ज किया गया था।
जयपुर में बढ़ाई गई स्कूल की छुट्टियां
वहीं बात करें तो कड़ाके की सर्दी के बीच बच्चों के स्कूल की छुट्टियों को दो दिन और बढ़ा दिया गया है 7 जनवरी तक स्कूलों की छउट्टी के आदेश के ऑर्डर दिया गया है 8 जनवरी को रविवार की छुट्टी के बाद ही 9 जनवरी से स्कूल खोले जाएगे इससे पहले स्कूल को 5 जनवरी से खोला जाना था।