कांग्रेस तुष्टिकरण की नीति पर चलकर धर्मांतरण को शह देने में लगी हुई है: Rajendra Rathore

 | 
Rajendra Rathore

जयपुर। उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने राजस्थान में हिंदुओं के धर्मांतरण की घटनाओं को लेकर अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़ ने एक खबर को पोस्ट कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। 

उन्होंने ट्वीट किया कि  राजस्थान में @ashokgehlot51 सरकार के 4 साल के कार्यकाल में हिंदुओं के धर्मांतरण की घटनाओं का बढ़ना अत्यंत चिंताजनक है। जयपुर के वाटिका ग्राम पंचायत में बीमारी दूर करने, मूर्ति पूजा से अनर्थ का भय दिखाकर और लोभ व लालच के बल पर हिंदुओं के जबरन धर्म परिवर्तन की घटना सबके सामने है।

राज्य में हिंदुओं के धर्मांतरण की घटनाओं का बार-बार सामने आना और गहलोत सरकार का ऐसे गंभीर मुद्दे पर मूकदर्शक बने रहना इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस तुष्टिकरण की नीति पर चलकर धर्मांतरण को शह देने में लगी हुई है। राज्य सरकार जबरन धर्मांतरण करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें