Jaipur में चार बच्चे मिले कोरोना संक्रमित, चौथी लहर को लेकर विशेषज्ञ ने कही ये बात

इंटरनेट डेस्क। भारत में एक फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ता नजर आ रहा है। इससे चौथी लहर का खतरा फिर बढऩे लगा है। देश में लगातार दूसरे दिन दो हजार से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं।
वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी बुधवार को 21 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें चार बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 18 साल से कम है। चार में से दो बच्चे स्कूल में पढऩे वाले हैं। हालांकि बच्चों में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं मिले हैं। एसएमएस स्कूल में एक बच्चा कोरोना संक्रमित मिला है। इसके बाद स्कूल प्रशासन की ओर से आठवीं तक की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड पर चलाने का फैसला किया है।
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार फिर से सतर्क हो गई है। कोरोना को लेकर केन्द्र सरकार ने राज्यों को लगातार सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। खबरों के अनुसार, स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ निरोज कुमार मिश्रा ने दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की है। हालांकि, डॉ निरोज कुमार मिश्रा ने कहा कि अभी इसे चौथी लहर कहना जल्दबाजी होगा।