मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, Rajasthan के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश

जयपुर। राजस्थान में इन दिनों प्री मानसून की गतिविधियों के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। पिछले 48 घंटे के दौरान राजस्थान के कई जिलों में मेघ मेहरबान रहे हैं। इसी कारण ही राजधानी जयपुर के साथ ही गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली।
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आज मानसून की पहली बारिश हो सकती है। वहीं राजस्थान के कई जिलों के लिए भी मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसी के तहत आज प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित नागौर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में शुक्रवार को बारिश और तेज हवा चलने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में बीस जून के बाद मानूसन के प्रवेश करने की संभावना है।