नरपत सिंह ने 30 हजार किमी का सफर कर समाज में पर्यावरण व जल संरक्षण का दिया संदेश, राजे और पायलट ने दी बधाई

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ग्रीनमैन नरपत सिंह राजपुरोहित को साइकिल से 30 हजार किमी का सफर पूरा करने पर बधाई दी है। राजपुरोहित ने जयपुर में अपनी यात्रा को समाप्त किया है।
इस संबंध में वसुंधरा ने ट्वीट किया कि ‘ग्रीनमैन’ नरपत सिंह राजपुरोहित ने साइकिल से 30 हजार किमी का सफर पूरा कर समाज में पर्यावरण व जल संरक्षण का संदेश दिया। देश के 20 राज्यों व 6 केंद्र शासित प्रदेशों से निकली इस विश्व की सबसे लंबी साइकिल यात्रा को उन्होंने जयपुर में समाप्त किया। हार्दिक शुभकामनाएं! राजस्थान के हीरो।
वहीं सचिन पायलट ने ट्वीट किया कि पर्यावरण व जल को स्वच्छ व सुरक्षित रखकर आने वाली पीढ़ी के लिए संरक्षित करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इस मानवीय उद्देश्य के लिए बाड़मेर जिले के ग्रीनमैन नरपत जी ने 1179 दिनों तक देशभर में साइकिल यात्रा कर अनूठा संदेश दिया है। इस सराहनीय पहल के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।