Rajasthan: राज्य को मेडिकल टूरिज्म हब के रूप में नई पहचान दिलाने के लिए मुख्य सचिव उषा शर्मा ने दिए ये निर्देश

जयपुर। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने मंगलवार को शासन सचिवालय में आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी (आयुष) विभाग की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य सचिव उषा शर्मा ने इस दौरान अधिकारियों से कहा कि बजट घोषणाओं का समयबद्व क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, जिससे इन चिकित्सा उपचारों द्वारा आमजन को विभिन्न बीमारियों से राहत मिले और राज्य सरकार का निरोगी राजस्थान का सपना साकार हो।
राज्य के पर्यटन एवं धार्मिक स्थानों पर आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के मेडिकल टूरिज्म सेंटर्स की पीपीपी मोड पर स्थापना की योजना को लक्ष्य के अनुरूप पूरा करें, इससे राज्य को मेडिकल टूरिज्म हब के रूप में नई पहचान मिलेगी। उन्होंने विभागीय बजट घोषणाओं के बजट आवंटन तथा जमीन की स्वीकृति का कार्य शीघ्रता से करने के लिए कहा, जिससे जमीन पर लोगों को योजनाओं का फायदा मिल सके।