Rajasthan: अब इस योजना के तहत 16 सितम्बर तक स्वीकार किए जाएंगे लम्बित आवेदन पत्र

जयपुर। अनुसूचित जाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत विद्यार्थियों एवं शिक्षण संस्थानों के स्तर पर लम्बित आवेदन पत्र अब 16 सितम्बर तक स्वीकार किए जाएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
टीकाराम जूली ने गुरुवार को अंबेडकर भवन स्थित निदेशालय के सभागार में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के दौरान इस सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षण संस्थानों एवं विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से संदेश भेज कर इसकी सूचना दी जाए।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यार्थियों द्वारा किए गए आवेदन, किसी आक्षेप के कारण विद्यार्थियों के स्तर पर अथवा सत्यापन नहीं किए जाने के कारण संस्थान के स्तर पर लम्बित है, जिस कारण उनका विभाग द्वारा निस्तारण किया जाना सम्भव नहीं हो रहा है।
जूली ने कहा कि विद्यार्थी एवं शिक्षण संस्थान स्वयं के स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों को 16 सितम्बर तक आवश्यक रूप से विभाग को अग्रेषित करे। इसके बाद आक्षेपित आवेदन पत्रों पर कोई विचार विमर्श नहीं किया जावेगा। राजस्थान: