Rajasthan Petrol-Diesel Price 05 August 2022 : आमजन को नहीं मिली राहत, आज ये है भाव

इंटरनेट डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल के उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी है। कंपनियों ने एक फिर से दोनों ही ईंधनों की कीमतों में बदलाव नहीं किया है। दोनों ही ईंधनों के दाम लम्बे समय से स्थिर ही हैं।
जयपुर में अभी पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर ही बिक रहा है। कोटा में एक लीटर पेट्रोल की 108.19 रुपए और डीजल की 93.45 रुपए है। उदयपुर में पेट्रोल की कीमत 109.27 रुपए और डीजल 94.44 रुपए है।
वहीं अजमेर में पेट्रोल 108.43 रुपए, डीजल 93.67 रुपए, बीकानेर में पेट्रोल 110.72, डीजल 95.75 रुपए, अलवर में पेट्रोल 109.71 रुपए, डीजल 94.81 रुपए, गंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपए, डीजल 98.39 रुपए, जोधपुर में पेट्रोल 109.34 रुपए, डीजल 94.51 रुपए और जैसलमेर में पेट्रोल 110.71 रुपए और डीजल 95.74 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी की ओर से रेट्स जारी की जाती है। पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों की जानकारी वेबसाइट और मोबाइल नम्बर 92249 92249 पर एसएमएस के माध्यम से चेक की जा सकती है।