Rajasthan Temperature :राजस्थान में 8 जिलों में येलो अलर्ट, जानिएं कौन से है वो 8 जिले

राजस्थान में कपकपाती ठंड का दौर शुरु हो गया है राजस्थान में इस वक्त ठंड ने अपने तेवर दिखा दिए है और प्रदेश में पिछले 3 दिन से कड़ाके की ठंड का दौर जारी है बता दें कि तीन दिन की ठंड के बाद इस वक्त राजसथान में कुछ राहत देखने को मिली है तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है वहीं बात करें तो 8 जिले श्रीगंगानगर, नागौर, हनुमानगढ़, चुरू, बीकानेर, सीकर और झुझुनू समेत अलवर में येलो अलर्ट है।
मौसम विभाग की माने तो इन जिलों में घना कोहरा और शीत लहर का अलर्ट भी जारी किया गया है वहीं बात करें तो चुरु जिले में रात का तापमान7.1 डिग्री तर्ज किया गया साथ ही आने वाले दिनों में भी 2 दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है वहीं दूसरी ओऱ हल्की बारिश की संभावना भी जताई जा रही है
क्या है पश्चिमी विभोभ
बात करें तो पश्चिमी विशोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बन्स भूमध्यसागरीय क्षेत्र में पैदा होने वाला एक तूफान है जो भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों में अचानक सर्दियों में बारिश करता है और यह बरसात मानसून की बरसात में अलग होती है।