Ashok Gehlot ने चुनाव से पहले अब पशुपालकों को दी ये बड़ी सौगात

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहले फिर से बड़ा कदम उठाया है। अब उन्होंने राज्य के 25 लाख पशुपालकों के हित में ये कदम उठाया है।
सीएम गहलोत ने अब राज्य के 25 लाख पशुपालकों को एक-एक पशु (गाय/भैंस) के लिए कृत्रिम गर्भाधान करवाने हेतु 50 प्रतिशत या 500 रुपए की सीमा तक अनुदान दिए जाने की स्वीकृति दी है। साथ ही, वर्ष 2023-24 में 5 लाख कृत्रिम गर्भाधान किए जाने हेतु 36.65 करोड़ रुपए के बजट प्रावधान की सैद्धान्तिक स्वीकृति भी प्रदान की है।
पशुपालन विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 में सेक्स सोर्टेड सीमेन से 5 लाख कृत्रिम गर्भाधान किया जाना प्रस्तावित है। भारत सरकार द्वारा प्रति डोज की कीमत वर्तमान में 675 रुपये निर्धारित है। इस प्रकार, 5 लाख डोज खरीदने के लिए 33.75 करोड़ रुपये एवं अन्य संसाधनों के लिए 2.90 करोड़ रुपए की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री ने प्रति कृत्रिम गर्भाधान पर 335 रुपए अनुदान दिए जाने एवं 340 रुपए पशुपालकों से लिए जाने अथवा प्रति गर्भाधान 50 प्रतिशत या 500 रुपए की सीमा में अनुदान दिए जाने की मंजूरी दी है।