Ashok Gehlot ने अब रवीन्द्र मंच को मल्टीकल्चरल सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए उठाया ये बड़ा कदम

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब सांस्कृतिक गतिविधियों के हृदयस्थल जयपुर के रवीन्द्र मंच को मल्टीकल्चरल सेंटर के रूप में विकसित करने को लेकर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। वहीं जयपुर कथक केंद्र का भी आधुनिकीकरण होगा।
राज्य सरकार द्वारा दोनों ही केंद्रों के सौन्दर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण के लिए 4 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस स्वीकृति से रवीन्द्र मंच पर 3 करोड़ रुपए से विकास कार्य होंगे।
इससे मुख्य सभागार की कुर्सियों के फिक्चर्स व कारपेट एवं आंतरिक साज सज्जा, स्टेज लाइट व्यवस्था के लिए कंसोल, साउंड सिस्टम सहित आधुनिक उपकरण, एयरकंडीशन के सुधार कार्य होंगे। रवीन्द्र मंच पर नवीन कैफेटेरिया का निर्माण, अतिथियों के लिए गेस्ट हाउस, पुस्तकालय, अभिलेखागार/फोटो गैलेरी, खुला गार्डन मंच, वर्तमान भवन के बाहरी सौन्दर्यीकरण के कार्य, प्रदर्शनी स्थल एवं शिल्पग्राम सहित विभिन्न कार्य कराए जाएंगे। कथक नृत्य शैली के प्रमुख जयपुर कथक केंद्र में भी 1 करोड़ रुपए की लागत से केंद्र का आधुनिकीकरण होगा।