Beauty Tips: त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाए रखने में उपयोगी है आलू, इस प्रकार कर लें उपयोग

 | 
image Credits:  freepik

इंटरनेट डेस्क। आलू हमारी सेहत के लिए साथ ही त्वचा के लिए भी बहुत ही लाभकरी होता है। आलू के माध्यम से भी आप अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। सब्जियों के राजा आलू में एंटीऑक्सीडेंट्स की अच्छी खासी मात्रा मिलती है, जो त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाए रखने में उपयोगी है।

इसका उपयोग कर आप टैनिंग की समस्या से भी निजात पा सकते हैं। आलू का उपयोग कर आप बेदाग और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। इसके लिए आप आलू को छिलका हटाकर कद्दूकस कर लें।

इसके बाद इसे एक बर्तन में डालकर इसमें नींबू का रस, थोड़ा सा दूध और बेसन मिला लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर सूखने के लिए लगा लें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाएगी। इसका उपयोग करने से त्वचा से संबंधित कई परेशानियां दूर हो जाएंगी।