विधानसभा सभा चुनाव से पहले CM Gehlot ने की अब ये घोषणाएं, आमजन को दी ये सौगात

 | 
Image Credits: dipr

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से घोषणाएं की है। गहलोत बुधवार को भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में भीलवाड़ा दुग्ध संघ के नवीन संयंत्र तथा अन्य विकास कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए पशुधन सहायक का पदनाम पशुधन निरीक्षक करने, प्रथम श्रेणी के पशु चिकित्सा अधिकारियों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह विशेष परियोजना भत्ता तथा पशुधन सहायक, पशुधन प्रसार अधिकारी का विशेष हार्ड ड्यूटी भत्ता 500 रुपए किए जाने की घोषणा की।

इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना का शुभारंभ भी किया। इस योजना के तहत प्रति परिवार दो दुधारू पशुओं का 40-40 हजार रुपए का निशुल्क बीमा किया जा रहा है। इसमें प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

इस दौरान इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 18.33 लाख लाभार्थियों को जुलाई माह की 77.68 करोड़ रुपए की सब्सिडी डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 173 दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित की गई। इससे पहले समारोह की शुरुआत में मुख्यमंत्री गहलोत एवं राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खडग़े ने गाय की विधिवत पूजा-अर्चना की।