विधानसभा चुनाव से पहले केंन्द्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने राजस्थान को लेकर किया बड़ा ऐलान

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
नितिन गडकरी ने कहा कि अगले साल के आखिर तक राजस्थान की सडक़ें अमेरिका जैसी बना दी जाएंगी, इससे प्रदेश सुखी, समृद्ध एवं संपन्न बनेगा।
मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को हनुमानगढ़ जिले के पक्का सारणा गांव में एक उद्घाटन एवं शिलान्याय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बात कही है। उन्होंने इस दौरान उन्होंने बोल दिया कि गांव को सुखी समृद्ध बनाना ही हम सबका मकसद है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गडकरी ने कहा हम राजस्थान के रास्ते (सडक़ें) अगले साल की समाप्ति से पहले अमेरिका की तरह बनाकर देंगे, यह वचन मैं आपको देता हूं। इन रास्तों के कारण ही राजस्थान भी एक सुखी, समृद्ध एवं संपन्न प्रदेश बनेगा। गौरतलब है कि प्रदेश के इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इनको लेकर कांग्रेस और भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।