चुनाव से पहले CM Gehlot ने अब बढ़ा दिया है इस योजना का दायरा, अब इन्हें भी मिलेगा लाभ

 | 
Image Credits: tv9hindi

जयपुर। अशोक गहलोत सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा कदम उठाया है। सीएम गहलोत ने अब मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभान्वितों का दायरा बढ़ा दिया है।

अब सीएम ने कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआई) के अन्तर्गत पंजीकृत बीमित कर्मचारियों एवं उनके आश्रित परिजनों को भी ईएसआई श्रेणी के तहत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल करने की मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस स्वीकृति से वर्तमान में ईएसआई के तहत पंजीकृत 13.36 लाख कर्मचारी एवं उनके 38.39 लाख परिजनों सहित कुल 51.85 लाख लोग मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज करा सकेंगे।