चुनाव से पहले CM Gehlot ने मोदी सरकार से कर डाली ये तीन मांग

 | 
Image Credits: dipr

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक फिर केन्द्र सरकार के सामने अपनी तीन मांगे रखी हैं। सीएम गहलोत ने बुधवार को कोटा में नवनिर्मित ऑक्सीजोन सिटी पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम में मोदी सरकार के सामने ये मांगे रखी हैं।

उन्होंने इस दौरान कहा कि राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा के तहत लगभग 1 करोड़ लोगों को न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन दी जा रही है। अब केंद्र सरकार देश में राइट टू सोशल सिक्योरिटी एक्ट लागू करें, जिससे एक समान सामाजिक सुरक्षा मिल सके।

दूसरी मांग के तहत उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (25 लाख रुपए तक निशुल्क इलाज) को देश में लागू कराना चाहिए। ताकि गरीब व जरूरतमंदों को इलाज के लिए कर्ज में नहीं डूबना पड़े।  

वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना के तहत मात्र 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। हमारी योजना के बाद केंद्र सरकार ने 200 रुपए कीमत घटाई है, जबकि राजस्थान की तरह 500 रुपए में ही गैस सिलेंडर उपलब्ध करना चाहिए।