विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बनाई विशेष रणनीति, वसुंधरा राजे को दी ये जिम्मेदारी

 | 
image Credits: ndtv

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विशेष रणनीति बनाई है। पार्टी की ओर से चुनाव से पहले प्रदेश के चारों दिशाओं से यात्रा निकालने का ऐलान किया है। बीजेपी की ये यात्रा 2 सितंबर से शुरू होगी, जिसका समापन 25 सितंबर को होगा। खबरों के अनुसार, समापन पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा की ओर से इस चुनावी यात्रा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। 

खबरों के अनुसार, भाजपा की पहली यात्रा को 2 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से रवाना करेंगे। इस यात्रा का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को दी है। भाजपा की दूसरी यात्रा का 3 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम से रवाना होगी।

4 सितंबर को जैसलमेर के रामदेवरा से शुरू होने वाली यात्रा का नेतृत्व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे जबकि हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी से शुरू होने वाली यात्रा का उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया नेतृत्व करेंगे।