भाजपा सिर्फ सांप्रदायिकता, मोदी के चेहरे और गांधी परिवार को गाली देकर चुनाव जीतना चाहती है : Govind Dotasra

 | 
Image Credits: tfipost

जयपुर। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी कैंपेन कमेटी की बैठक के बाद मीडिया के सामने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

इस संबंध में डोटासरा ने ट्वीट किया कि भाजपा की सभी यात्राएं फ्लॉप और नौटंकी भरी। भाजपा का एजेंडा- मोदी जी के 9 साल का झूठ, खोखले वादे और भाई को भाई से लड़ाना। कांग्रेस का विजन- युवा को रोजगार, महंगाई कम करना, 500 रुपए में सिलेंडर, घरेलू व कृषि बिजली बिल फ्री, 25 लाख तक इलाज, किसानों को 40000 रुपए प्रति गोवंश मुआवजा और 8 रुपए में भरपेट भोजना। कांग्रेस काम करती है, भाजपा सिर्फ बात करती है।

कैंपेन कमेटी की सार्थक बैठक में सभी ने एक स्वर में कांग्रेस सरकार के ऐतिहासिक कार्यों, 10 गारंटी और जनहितैषी योजनाओं के साथ जनता के बीच जाने का तय किया है। कांग्रेस सरकार के कार्यों को लेकर जनता में उत्साह और विश्वास है।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि INDIA है तैयार नफ़रत पर करारा प्रहार।  भाजपा सिर्फ सांप्रदायिकता, मोदी के चेहरे और गांधी परिवार को गाली देकर चुनाव जीतना चाहती है। मीडिया मैनेजमेंट से विफलताएं छिपाना चाहती है, लेकिन INDIA सब समझता है, इनके बहकावे में नहीं आएगा। NDA को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।