मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने अब इन लोगों को दे दी है ये बड़ी छूट

 | 
Image Credits: abplive

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रामदेवरा तीर्थ के वार्षिक मेले को लेकर अब बड़ा कदम उठाया है। सीएम गहलोत ने अब जैसलमेर जिले के रामदेवरा तीर्थ के वार्षिक मेले में अन्य राज्यों से आने वाले यात्री वाहनों को टैक्स में छूट देने का निर्णय लिया है। गहलोत ने वित्त विभाग के इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

राज्य सरकार के निर्णय अनुसार, मोटर वाहन कर एवं विशेष पथ कर में यह छूट मेला अवधि 15 सितम्बर, 2023 से 29 सितंबर, 2023 (कुल 15 दिन) तक रहेगी। उल्लेखनीय है कि मेले में आने वाले यात्री वाहनों से 10 दिवस की अवधि के लिए देय कर लगभग 17,000 रूपए प्रति वाहन होता है। अब गहलोत की स्वीकृति के बाद यात्री वाहन संचालकों से मात्र 6500 रूपए ही लिए जाएंगे।

गौरतलब है कि रामदेवरा वार्षिक मेले में अन्य राज्यों से लगभग 1500 वाहनों में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इन्हें राहत देने के लिए वाहन एवं पथ करों में छूट के निर्णय से राज्य सरकार लगभग 1.57 करोड़ रूपए का वित्तीय भार वहन करेगी।