मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने एक बार फिर से कर दिया ये ऐलान, महिलाओं को मिलेगा फायदा

 | 
Image Credits: deccanherald

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक फिर से ऐलान किया कि राज्य सरकार रक्षाबंधन पर्व से महिला मुखियाओं को तीन वर्ष की इंटरनेट सुविधा के साथ स्मार्ट फोन वितरित करेगी।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को गोवर्धन विलास स्थित उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के परिसर में किसान प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करने के दौरान ये बात कही। उन्होंने केंद्र का अवलोकन कर विकास कार्यों के लिए सराहना की। सीएम गहलोत ने इस दौरान दुग्ध दिवस समारोह में पशुपालकों को संबोधित भी किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों और पशुपालकों के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं रखी है। गत 4 वर्षों में गौशालाओं को 2313 करोड़ रुपए से अधिक का अनुदान दिया है, जबकि गत सरकार ने 5 साल में गौशालाओं को 150 करोड़ रुपए ही दिए गए थे। मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में पशुपालकों के दो दुधारू पशुओं के लिए 40-40 हजार रुपए का बीमा किया जा रहा है। हर पंचायत समिति में नंदीशालाएं खोली जा रही हैं। साथ ही, 5 हजार डेयरी बूथ खोले जा रहे हैं, जिससे आमजन को रोजगार मिलेगा। 

गहलोत ने कहा कि पशुपालकों को प्रति लीटर दूध पर 5 रुपए का अनुदान दिया जा रहा है, अभी तक 1 हजार 110 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जा चुका है। इससे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। गौशालाओं को अब 9 माह अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत भी विद्यालयों में बच्चों को अब 6 दिन दूध पिलाया जाएगा।