CM Gehlot ने हिंदू वोट बैंक पर दी ये कड़ी प्रतिक्रिया, पीएम मोदी के लिए भी बोल दी ये बड़ी बात

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाथद्वारा में महंगाई राहत शिविर के दौरान आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। इस मौके पर सीएम गहलोत ने हिंदू वोट बैंक पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
इस दौरान गहलोत ने यहां तक बोल दिया कि ये कहा लिखा है कि भाजपा को वोट देगा वो हिंदू होगा। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट नहीं देने वाले हिंदू नहीं है, ये कहा से लेकर आए हैं। ये देश हित में नहीं है।
इस सभा में अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर भी निशा साधते हुए कहा कि वह मेरी तारीफ मित्रतावत नहीं करते हैं, बल्कि गुस्से में करते हैं। सीएम गहलोत ने इस दौरान नरेन्द्र मोदी को खतरनाक बताते हुए बोल दिया कि वे अभी तारीफ कर रहे हैं, लेकिन चुनाव के दौरान क्या कर दें, इसका कोई पता नहीं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेशभर में महंगाई रात शिविर का जायजा ले रहे हैं। वह लोगों से शिविर में पंजीयन करवाने की अपील कर रहे हैं।