CM Gehlot ने अब उठाया ये बड़ा कदम, दे दी इस बड़े प्रस्ताव को स्वीकृति

 | 
Image Credits: dipr

जयपुर। विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक फिर से बड़ा कदम उठाया है। अब सीएम गहलोत ने ने चित्तौडग़ढ़ जिले में 4 करोड़ रुपए की लागत से सत्यव्रत रावत चूण्डा पैनोरमा के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। इस पैनोरमा में सत्यव्रत रावत चूण्डा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को प्रदर्शित किया जाएगा।

मेवाड़ के महाराणा लाखा के ज्येष्ठ पुत्र सत्यव्रत चूण्डा ने अपने पिता के वचन को निभाने के लिए राजगद्दी और राज्य की सीमाओं का त्याग कर दिया था। अपने वचन पालन एवं त्याग के कारण उन्हें मेवाड़ का भीष्म पितामह भी कहा जाता है। उनके जीवन पर आधारित पैनोरमा के निर्माण से नई पीढ़ी को उनके आदर्शों को आत्मसात करने का अवसर मिल सकेगा। 

सत्यव्रत रावत चूण्डा पैनोरमा निर्माण के लिए चित्तौडग़ढ़ जिला कलक्टर द्वारा ग्राम बस्सी में जमीन भी आवंटित की जा चुकी है। सीएम गहलोत चुनाव से पहले अभी तक कई बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं।